खानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ने भरा पर्चा, क्या बदलेंगे समीकरण?

0
182

खानपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी ने किया नामांकन

रुड़की ( दीप रमोला): खानपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पर्चे भरने के बाद चुनावी समीकरण में बड़ा बदलाव होता जा रहा है। सबसे बड़ा ग्राम ढंडेरा में समीकरण उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। कुछ दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी नंबर एक पर बताया जा रहा था। बीजेपी का सूपड़ा साफ बताया जा रहा था। मगर आज देखने को मिल रहा है कांग्रेस प्रत्याशी के पर्चा भरते ही सभी दलों के लोग कांग्रेस प्रत्याशी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। ग्राम ढंडेरा में जो चर्चा चल रही है सब लोगों के समीकरण को देखते हुए इस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी सबकी पसंद बनते जा रहे हैं। क्योंकि उनका अपना सभी प्रत्याशियों से अलग संभावना है साधारण से सब से मिलजुल कर रहने वाले छोटे बड़ों का सम्मान करने वाले हम लोगों की दुख सुख में साथ चलने वाले भाई सुभाष चौधरी लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

uttarakhand

बीजेपी से खफा पर्वतीय समाज के 75% लोगो ने लोकल सर्वे के अनुसार पर्वतीय समाज खुलकर सुभाष चौधरी के समर्थन मैं आ गया है और सबसे बड़ी बात उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी का संगठन का भी पूरा सहयोग सुभाष चौधरी को मिल गया है। ग्राम ढंडेरा में कुछ बचे हुए लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। क्षेत्र के कई लोगों का कहना है उत्तराखंड प्रदेश में केवल दो ही पार्टियां की सरकार बनती है। कांग्रेस और बीजेपी। मगर इस वक्त जिस प्रकार 14 में मोदी लहर चल रही थी अब उत्तराखंड में कांग्रेस लहर चल रही है!