भराड़ी से सामा जा रही पिकअप यहां खाई में गिरी, दो गंभीर घायल

0
441

एसडीआएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू आपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया

बागेश्वर, ब्यूरो। बागेश्वर जनपद में आज एक और दुःखद हादसा हो गया। हालांकि वाहन सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। एसडीआरएफ टीम की तत्परता से दोनों सवार लोगों को बचा लिया गया। साथ ही हादसे के बाद समय पर उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया गया। कपकोट एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि भराड़ी से सामा जा रहा पिकअप वाहन झोपडा नामक स्थान पर खाई में गिर गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि पिकअप वाहन नम्बर यूके 02 सीए 0858 है।

accident

इस वाहन में दो लोग सवार थे, जो बैकरी का सामान लेकर भराड़ी से सामा की ओर जा रहे थे। झोपड़ा नामक स्थान के पास पहुंचकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित रेस्क्यू कर इन दोनों हीरा सिंह पुत्र श्याम सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ऐंठान कपकोट बागेश्वर, जगत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लीली कपकोट-बागेश्वर को सकुशल रेस्क्यू किया गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरांत 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों में पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार, आरक्षी टीका सिंह, आरक्षी प्रदीप मेहता, आरक्षी सोहन चौबे आरक्षी गिरदेश जोशी व उपनल चालक जितेंद्र नेगी शामिल रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here