केदारनाथ में हार्ट अटैक से दो श्रद्धालुओं की मौत, अब तक 23 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत

0
393

रूद्रप्रयाग ब्यूरो- केदारनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शुक्रवार को भी केदारनाथ यात्रा पर आये दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इनमें से एक श्रद्धालु महाराष्ट्र और दूसरा श्रद्धालु मध्य प्रदेश से यहां आये थे। इस तरह से अब तक केदारनाथ में हार्ट अटैक से 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इसके अलावा एक श्रद्धालु की गौरीकुंड में पैर फिसलने से मौत हुई है।

kedarnath2

केदारनाथ में आज महाराष्ट्र से आये 61 वर्षीय एक श्रद्धालु प्रदीप कुमार कुलकर्णी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ऐसे ही मध्य प्रदेश से आये 57 वर्षीय बंशीलाल गडचेली की भी अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। साथ ही गौरीकुंड में एक तीर्थ यात्री की पैर फिसलने से मौत हो गई। केदारनाथ यात्रा पर आये 23 तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ थाम में स्वास्थ्य विभाग लगातार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है। धाम में तैनात डॉक्टर ओपीडी के जरिए श्रद्धालुओं का उपचार कर रहे हैं। शुक्रवार को 1769 केदारनाथ धाम में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें 1281 पुरुष और 488 महिलाएं शामिल है। इस तरह से केदारनाथ धाम में 28603 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। साथ ही सीएमओ रूद्रप्रयाग ने केदारनाथ में दो श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टी भी की।