आठ मजदूरों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, मंदाकिनी में समाने से पहले बाल-बाल ऐसे बचे

0
455

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ागाड़ में बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त

  • वाहन में ड्राइवर समेत आठ लोग थे सवार, मंदाकिनी नदी में जाने से बचा वाहन
  • वाहन में सवार थे सभी मजदूर, केदारनाथ में डंडी-डंडी का करते हैं काम

अगस्त्यमुनि, ब्यूरो। केदारनाथ यात्रा में डंडी-कंडी के साथ पुनर्निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों का वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड के काकडागाड़ के मध्य अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया, जिसमें ड्राइवर सहित आठ मजदूर सवार थे। यह तो गनीमत रही कि गाड़ी नदी में जाने से बच गई, अन्यथा जानमाल का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को सड़क तक लाकर उन्हें 108 सेवा से सीएचसी अगस्त्यमुनि भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

accidentt rrrr acccident 000

शनिवार दोपहर के समय बोलेरो वाहन यूके 11 टीए 1438 सोनप्रयाग से रुद्रप्रयाग की ओर मजदूरों को लेकर आ रहा था। इस दौरान अचानक कुंड से आगे कुछ ही दूरी पर काकड़ागाड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। वहां से गुजर रहे किसी वाहन ने दुर्घटना की सूचना काकड़ागाड़ में लगे पुलिस बैरियर पर दी। तत्काल ही एसडीआरएफ के जवानों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। वाहन में ऊखीमठ निवासी भरत पुष्पवाण ने सहयोग किया।

accident

बोलेरो में करण सिंह पुत्र बलवीर सिह उम्र 30 वर्ष निवासी घाट चमोली (चालक), नारायण सिंह पुत्र गोरखा उम्र 23 निवासी नेपाल हाल भीरी रुद्रप्रयाग, कुशाल सिंह चन्द्र सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी पोखरी चमोली, शूरबीर पुत्र खजान सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी तुनेटा मयाली, राय सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी धार तौन्दला व दर्शन लाल पुत्र किरथू उम्र 52 वर्ष निवासी जगोठ सवार थे। वाहन दुर्घटना में चालक करण सिंह को साधारण खरोंच लगी है। उसे वहीं पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अन्य को एसडीआरएफ व भरत पुष्पवान निवासी किमाणा ऊखीमठ टैªकिंग गाइड व थाना पुलिस की ओर से खाई से निकालकर उपचार के लिए अगस्तमुनि अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. विशाल एवं डॉ. हेमा ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है। घटना में सिर्फ दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। नारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा बाकी को एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग के लिए रैफर कर दिया गया है।

आठ मजदूरों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, मंदाकिनी में समाने से पहले बाल-बाल ऐसे बचे