केदारनाथ धाम यात्रा ने तोड़े सारे पुराने रिकाॅर्ड, चार दिन में पहुंचे 75000 श्रद्धालु

0
377
  • यात्रा पड़ावों में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरे खिले
  • दो साल कोरोना महामारी के कारण व्यवसाय रहा चैपट
  • केदारघाटी की 60 प्रतिशत आबादी है केदारनाथ यात्रा पर निर्भर

रुद्रप्रयाग (नरेश भट्ट): केदारनाथ यात्रा ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक चार दिनों की यात्रा में 75 हजार के करीब तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ष 2019 की यात्रा का रिकार्ड इस साल टूट जायेगा। इस बार हर दिन भोले के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे यात्रा पड़ावों में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।

बता दें कि दो साल तक कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में इस बार की यात्रा से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। हर दिन बाबा के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहंुंच रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर यात्रा मार्गो पर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से भी यात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है। वर्ष 2019 की यात्रा में जहां पहले दिन नौ हजार व दूसरे दिन सात हजार और तीसरे दिन आठ हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचे थे, वहीं इस बार केदारनाथ धाम में पहले दिन 23,512 दूसरे दिन 18,212 और तीसरे दिन 17,749 बाबा केदार के दर्शन किए, जबकि चैथे दिन सोमवार दोपहर तक 16 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल गये थे। अभी तक चार दिनों में लगभग 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। ऐसे में हर दिन बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देख यात्रा पड़ावों में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।

baba kedar yatra kedarnath yatra 00

दरअसल, केदारघाटी की 60 प्रतिशत आबादी केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहती है। छः माह यात्रा में रोजगार करने के बाद यहां के लोग सालभर का गुजारा करते हैं। दो साल तक कोरोना महामारी के कारण केदारघाटी का तीर्थाटन व्यवसाय चैपट रहा और स्थानीय व्यापारियों को बड़ी मुश्किल से अपना गुजर बसर करना पड़ा। इस बार शुरूआत से ही यात्रा में भारी तादात में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। जिससे छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों में खुशी देखने को मिल रही है। बढ़ती यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस ने भी कमर कस ली है और श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की तादात बढ़ रही है। ऐसे में पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों को समय से दर्शन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा को देखते हुए केदारपुरी को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। दो पुलिस उपाधीक्षक एवं दो इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं, जबकि भारी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है।

sp rudraprayad