कठुआ में उत्तराखंड के पांच जवानों ने दिया बलिदान, खबर मिलते ही शोक में डूबी देवभूमि

0
13
Kathua Terrorist Attack
Kathua Terrorist Attack

DEVBHOOMI NEWS DESK: जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले (Kathua Terrorist Attack) में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हो गए हैं। बीते सोमवार को कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर पर सेना की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया था। इस हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि कठुआ के बिलावर उपजिले में आतंकियों ने घात लगाकर बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया था।

May be an image of 1 person and text that says "ADARBHNBAT ADARSH NEGI ADARSH"
कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी

Kathua Terrorist Attack : उत्तराखंड के 5 जवान हुए शहीद

Kathua Terrorist Attack में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग के कंडाखाल गांव के नायब सूबेदार आनंद सिंह, पौड़ी के लैंसडाउन के पिपरी निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी के जाखणीधार के खंडोगी निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी ने माँ भारती के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया। उनके सर्वोच्च बलिदान की खबर मिलते ही पूरे उत्तराखंड में मातम छा गया है। सीएम धामी ने भी 5 जवानों की शहादत पर शोक जताया है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज