Home एंटरटेनमेंट करीना के बदले सुर, कहा-प्लीज फिल्म को बायकॉट मत करो

करीना के बदले सुर, कहा-प्लीज फिल्म को बायकॉट मत करो

0
kareena kapoor

11 अगस्त को एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर चल नही पाई। अब तक फ़िल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया। दरअसल सोशल मीडिया पर मुहिम छिड़ी हुई है, जिसमें कई लोग इस फ़िल्म का बहिष्कार करने में लगे हुए है।

करीना के बदले सुर

जिसके चलते फिल्म रिलीज होने से पहले ही आमिर खान काफी नर्वस और इमोशनल दिखाई दे रहे थे। वहीं करीना कह रही थी कि किसी ने पब्लिक को फ़िल्म देखने के लिए फोर्स नहीं किया है। लेकिन जब फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब होती हुई नजर आ रही है तो करीना ने अपने सुर बदल दिए है।

केआरके ने वीडियो किया शेयर

इसके बाद केआरके ने एक ट्वीट किया। जिसमें ट्वीट में उन्होंने करीना के दो वीडियोज को शेयर किये। वीडियो के साथ केआरके ने कैप्शन भी लिखा कि, ‘पब्लिक, एक्टर्स को कैसे भीख मांगने पर मजबूर कर सकती है, ये उसका नमूना है, पब्लिक किंग है और प्यारी करीना कपूर खान, लाल सिंह चड्ढा आपकी आखिरी फिल्म है। अब कोई भी फिल्म मेकर तुम्हें कास्ट नहीं करेगा चाहें तुम उसे पैसा ही क्यों न दो। बाय बाय।’

‘फ़िल्म देखने के लिए किसी ने फोर्स नहीं किया’

केआरके के द्वारा जो वीडियो शेयर किया गया है, उस में करीना के दो इंटरव्यू है। एक इंटरव्यू तो वो है जो करीना ने फिल्म रिलीज होने से पहले कहा था और दूसरा इंटरव्यू वो है जो रिलीज होने के बाद कहा था। पहले वीडियो में करीना के द्वारा कहा गया था कि , ‘ऑडियंस ने ही हमें बनाया है और किसी ने नहीं और वो ही ऐसे नेपोस्टिक कमेंट्स कर रहे हैं। आप जा रहे हो न फिल्म देखने, तो मत जाओ, किसी ने आपको फोर्स नहीं किया है।’

‘फिल्म को बायकॉट मत करो’

फिल्म बायकॉट होने के बाद दूसरी वीडियो में करीना कहती है कि , ‘फैक्ट ये है कि उन्हें फिल्म को बायकॉट नहीं करना चाहिए क्योंकि ये एक खूबसूरत फिल्म है। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे और आमिर को स्क्रीन पर देखें, क्योंकि हमने इसके लिए बहुत इंतजार किया है। तो मैं यही कह रही हूं कि प्लीज फिल्म को बायकॉट मत करो, क्योंकि इसका मतलब है कि आप अच्छे सिनेमा को बायकॉट कर रहे हैं। लोगों ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। करीब 250 लोगों ने ढाई साल तक इस फिल्म पर काम किया है।’

Exit mobile version