Kamal Khan: नहीं रहे पत्रकारिता जगत के दिग्गज कमाल खान

0
191

दिल्ली ब्यूरो। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार यानी आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कमाल खान एनडीटीवी के बेबाक पत्रकार थे, जिनके निधन की खबर से

YOU MAY ALSO LIKE

पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

कमाल खान लखनऊ की बटलर पैलेस कॉलोनी में रहते थे। उन्होंने देर रात तक  रिपोर्टिंग की और सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और थोड़ी ही देर बाद 61 वर्षीय कमाल खान इस दुनिया को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ।


कमाल खान के निधन पर तमाम राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने शोक व्यक्त किया है। कमाल खान को पत्रकारिता में उनके बेहतरीन काम के लिए पत्रकारिता का सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरस्कार रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही वे भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित थे।

कमाल खान अपने रिपोर्टिंग करने के तरीके और विषयों की बारीक जानकारी को सरल शब्दों में पेश करने के लिए जाने जाते थे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here