कैंची धाम का 60वाँ स्थापना दिवस आज, मेले में लगा श्रद्धालुओं का तांता

0
321
KAINCHI DHAM FOUNDATION DAY
KAINCHI DHAM FOUNDATION DAY

DEVBHOOMI NEWS DESK: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में आज 60वां स्थापना दिवस (KAINCHI DHAM FOUNDATION DAY) मनाया जा रहा है। सुबह साढ़े 5 बजे से ही नीब करौरी बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। धाम में सुबह साढ़े 5 बजे से ही बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हो गया था और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड उमड़ आई थी। बता दें कि कैंची धाम में मेला रात 9 बजे तक चलेगा और मालपुए का प्रसाद बंटेगा।

KAINCHI DHAM FOUNDATION DAY
KAINCHI DHAM FOUNDATION DAY

KAINCHI DHAM FOUNDATION DAY: 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आने की उम्मीद 

मंदिर समिति के अनुसार इस बार धाम में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धाम में मेले से एक दिन पहले ही यानि बीते शुक्रवार की शाम को करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुँच चुके थे। श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं मेले की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी मोर्चा संभाले हुए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज