Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 ‘‘उत्तराखंड में बेरोजगारी और महंगाई के लिए भाजपा जिम्मेदार’’

‘‘उत्तराखंड में बेरोजगारी और महंगाई के लिए भाजपा जिम्मेदार’’

0

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया आदर्श आचार संहिता का स्वागत, बीजेपी पर बोला हमला
जानें क्या बोले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल

लालकुआं (संवाददाता-योगेश दुमका): उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे हरीश चंद्र दुर्गापाल ने चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आदर्श आचार संहिता का सम्मान करते आई है। कोरोना संक्रमण के भी आयोग की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का शक्ति से पार्टी पालन करेगी।
WhatsApp Image 2022 01 09 at 6.40.37 PM 1

पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने उत्तराखंड में बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आमजन की मुश्किल इन 5 सालों में दोगुनी हो गई है। आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका परिणाम झेलना पड़ेगा।

Exit mobile version