‘‘आप पैदल चलते और मैं कार से..! फ्लीट छोड़ जनता के साथ चला 2 किमी पैदल’’

0
217

पहली बार प्रचार के लिए चंपावत पहुंचे सीएम धामी हेलीपैड से जनसभा स्थल तक कार छोड़ पैदल ही पहुंचे

चंपावत, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के बाद पहली बार चम्पावत के तल्लादेश तालमी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा करने के साथ स्थानीय लोगों के साथ पैदल भ्रमण किया। हेलीपड से उतरकर सीएम धामी को अपनी फ्लीट से 2 किलोमीटर दूर जनसभा स्थल जाना था, लेकिन सीएम धामी फ्लीट छोड़ कर हेलीपड के पास आई जनता के साथ ही पैदल जनसभा स्थल तक चल दिए। इस दौरान स्थानीय लोग उनके साथ-साथ पैदल चले।

cm dhami in champawat00

जनसभा में पहुंचने के बाद सीएम धामी ने अपने भाषण में कहा वह कार से जाते और आप पैदल। इसलिए आपके साथ चलकर तामली की समस्याओ को समझ सका हूं। उन्होंने चंपावत के चहुंमुखी विकास का वादा किया। साथ ही स्थानीय लोगों से उपचुनाव के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की। बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग होनी है और चार जून को सभी के सामने उपचुनाव के परिणाम होंगे। कांग्रेस से उपचुनाव मैदान में निर्मला गहतोड़ी उतारी गई हैं।

cm pushakar s