चुनावी समर में इस डाॅक्टर पर मेहरबान शासन, बनाया स्वास्थ्य निदेशक

0
245
sec uk uksssc

देहरादून, ब्यूरो। चुनावी समर और अधिसूचना लागू होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की एक वरिष्ठ अफसर को पदोन्नति देकर निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले डाॅ. सरोज नैनीत अपर निदेशक जिम्मेदारी देख रही थीं। अब उन्हें पदोन्नत कर निदेशक बना दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड शासन के स्वास्थ्य सचिव डाॅ. पंकज पांडेय ने डाॅ. सरोज नैथानी को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की नयी निदेशक बनाया है। सचिव डॉ पंकज पांडेय ने अपर निदेशक डॉ. सरोज नैथानी की पदोन्नति के आदेश आज 18 जनवरी को जारी किए हैं।

uttarakhand

उत्तराखंड शासन के स्वास्थ्य सचिव डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय की ओर से जारी की गई पदोन्नति अधिसूचना के अनुसार, ‘एतद्वारा उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० सवर्ग के अन्तर्गत अपर निदेशक के पद पर कार्यरत डा० सरोज नैथानी, अपर निदेशक को नियमित चयनोपरान्त कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण के पद पर वेतन मैट्रिक्स ₹144200-218200 लेवल-15 में पदोन्नति प्रदान करते हुए वर्तमान तैनाती स्थान पर ही तैनात किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।

YOU MAY ALSO LIKE