Home उत्तरकाशी ब्रेकिंग न्यूज- भूस्खलन के मलबे से इस बाजार में दबी 12 से...

ब्रेकिंग न्यूज- भूस्खलन के मलबे से इस बाजार में दबी 12 से ज्यादा दुकानें, एक पूरी तरह क्षतिग्रस्त

0

उत्तरकाशी (विनीत कंसवाल): उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हालात कई जगह भयावह हो गए हैं। बारिश के बाद उत्तराखंड की सैकड़ों सड़कें जगह-जगह बंद पड़ी हैं। जबकि कई जगह मलबा गिरने से जान माल का नुकसान भी हो रहा है। उत्तरकाशी जनपद के डुंडा बाजार (मेन मार्केट) में लगातार हो रही बारिश के बाद मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से 12 से अधिक दुकानों को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी से आए मलबा गंगोत्री हाईवे तक भी पहुंचा है। एक दुकान मलबे और बड़े-बड़े बोल्डरों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि अन्य दुकानों के ऊपर मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर पड़े हैं। मलबे की चपेट में एक मारुति 800 कार भी आई है। मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम और स्थानीय लोगों ने मलबा रोड से हटाया।

ब्रेकिंग न्यूज- मलबा आने से इस बाजार में दबी एक दर्जन से ज्यादा दुकानें, एक पूरी तरह क्षतिग्रस्त

malbaa

जानकारी मिलने के बाद आज सुबह जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। मलबा और मिट्टी आने के बाद पूरे डूंडा बाजार में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत यह रही कि मलबे की चपेट में कोई इंसान नहीं आया। एक दुकान के ऊपर पत्थर और बोल्डर गिरने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से इस भूस्खलन से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। मलबा आने के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची जिला आपदा प्रबंधन और अन्य विभागों की टीम नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

Exit mobile version