IMA POP 2023:सेना को मिलेंगे 332 युवा अफसर, इस दिन होगी पासिंग आउट परेड

0
202
IMA PASSING OUT PARRADE

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:10 जून यानि शनिवार को भारतीय सेना को 332 युवा अफसर मिलने जा रहे हैं। इसके अलावा भारत के सात मित्र देशों के 42 कैडेट्स भी प्रशिक्षण पाकर अपने देश की सेनाओं का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम IMA PASSING OUT PARRADE पहले मुख्य परेड से पहले बीते बृहस्पतिवार को कमांडेंट परेड का आयोजन हुआ।

बता दें देश के भविष्य युवा सैन्य अफसर देश की सीमाओं की सुरक्षा करें के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बृहस्पतिवार को मुख्य परेड से पहले इन युवा सैन्य अफसरों ने आईएमए के गीत की धुन पर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। आईएमए में लिए प्रशिक्षण ने इस परेड में  शामिल छाती चौडी किए हुए सधे हुए कदम और शानदार परेड करने वाले इन अफसरों को जेंटलमैन कैडेट्स बनाकर सेना को दिया है|

ये भी पढ़ें-
WTC Final 2023
WTC Final 2023: दूसरे दिन तक भारत 151/5, अब भी इतने रनों से पीछे

इस दौरान वर्तमान आईएमए कमांडेंट ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा ने परेड की सलामी ली|उन्होंने कहा कि अकादमी में कार्य कुशलता और दक्षता के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन कार्यों को करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। कमांडर ने आगे कहा कि नेतृत्व अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी है। IMA PASSING OUT PARRADEआपका हर कदम और निर्णय आपके अधीन लोगों को प्रभावित करता है। एक अधिकारी का अपने प्रत्येक सैनिक के प्रति कर्तव्य होता है। एक अधिकारी के रूप में, आपको अपने इरादों और कार्यों की सत्यता और पवित्रता के आधार पर उनका सम्मान और विश्वास अर्जित करना चाहिए। उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करें। वह उदाहरण सेट करें और वे आपकी ओर गर्व से देखेंगे|

IMA PASSING OUT PARRADE:पासिंग आउट परेड 10 जून को

भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड 10 जून यानि कल (शनिवार) आयोजित की जा रही है। भारतीय सेना को 332 युवा जोशीले अफसर मिलने जा रहे है|इसके साथ ही साथ सात मित्र देशों के भी 42 कैडेट्स आईएमए से प्रशिक्षण IMA PASSING OUT PARRADEलेकर अपने देश की सेनाओं के अफसर बनेंगे।