होटल परिसर में गड्ढ़ा खोदते वक्त गिरा मजदूर, ऊपर से मिट्टी और मलबा, दबकर दुःखद मौत

0
285

हरिद्वार, ब्यूरो। हाल ही में उत्तराखंड के हाथ में आए हरिद्वार के अलकनंदा होटल के परिसर में खड्डा खोदते वक्त एक मजदूर गड्ढ़े में गिर गया। इसके बाद मजदूर के ऊपर मिट्टी और मलबा गिर गया इसके नीचे दबने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। आस-पास के लोगों ने किसी तरह उसे गड्ढ़े से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस को मामले की सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

majdoor ki maut

दरअसल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अलकनंदा होटल में कुछ मजदूर गड्ढ़े खोद रहे थे। आज एक मजदूर का गड्ढ़ा खोदते वक्त पैर फिसलने से वह गड्ढ़े के अंदर जा गिरा। इससे पहले कि मजदूर संभलता उसके ऊपर खुदी हुई मिट्टी और मलबा भरभरा कर गिया। जिससे मजदूर दब गया। आस-पास के लोगों ने पता चलने पर उसे किसी तरह बाहर निकाला। इस दुःखद मौत के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि करीब 50 वर्षीय मजदूर अलकनंदा होटल परिसर में गड्ढा खोद रहा था। पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गया। इस दौरान ऊपर से मिट्टी भी भरभरा कर गिर गई। आसपास के लोगों ने मजदूर को मिट्टी हटाकर बाहर निकाला, तब तक वह प्राण त्याग चुका था। मजदूर के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल हरिद्वार भिजवा दिया गया है।