ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी, निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड

0
156

सटीक साबित हुआ मौसम का अनुमान उत्तरकाशी के इन इलाको में झमाझम बर्फबारी

उत्तरकाशी (संवाददाता- विनीत कंसवाल): उत्तराखंड में 2200 मीटर तक की ऊंची चोटियों पर हिमपात का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सटीक साबित हुई है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी में चार से सात जनवरी तक मौसम का मिजाज बदलने के आसार मौसम विभाग जताए थे। संभावना के मुताबिक जनपद में रिमझिम बारिश के साथ मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। 2200 मीटर तक के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम, हर्षिल, मुखबा, झाला, सुखी टॉप में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग ने पांच और छह के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने लगी हैं ।मौसम विभाग के अनुसार, चार जनवरी को 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों और पांच जनवरी को राज्य के 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। जिला प्रशासन में जनपद में नगरपालिका से चोराहे पर अलाव जलने के निर्देश जारी किए ।और निर्धन लोगों को कंबल बांटने के निर्देशजारी किए हैं । ट्रेकिंग पर जाने वालों पर पूरी तरफ रोक लगा दी गई है।