हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, मौके पर ही मजदूर ने तोड़ा दम

0
312
हाईटेंशल लाइन की चपेट में आयामजदूर

लक्सर (अरुण कश्यप) : लक्सर कोतवाली के रायसी क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी में एक निर्माणाधीन पैरामेडिकल कॉलेज में मजदूरी कर रहे एक व्यक्ति की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=Q6ltGFQVudk

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसी क्षेत्र के कुड़ी हबीबपुर में पैरामेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य चल रहा है और इस समय वहां पर शटरिंग का कार्य चल रहा है। पैरामेडिकल कॉलेज में भिक्कमपुर निवासी बब्लू सेट्रिंग का कार्य कर रहा था। तभी वो पास से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज की विद्युत लाइन की चपेट आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में एक अन्य मजदूर ने पुलिस को मामले की सूचना दी।ये भी पढ़े-NHAI World Record: दुनिया ने देखी भारत की ताकत,105 घंटे और 33 मिनट में बनाया हाईवे, कतर को छोड़ा पीछे

हाईटेंशल लाइन की चपेट में आयामजदूर

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि हबीबपुर कुड़ी स्थित पैरामेडिकल कॉलेज बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा था । जहां पर यह मजदूर सेटिंगका कार्य कर रहा था। इस दौरान पास से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान बबलू निवासी भिककमपुर के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।ये भी पढ़े-यहां आग लगने से मचा हाहाकार, 10 मवेशियों की मौत, एक पशु झुलसा