Home काम की खबर इस दिन से शुरू हो सकती है राज्य की पहली हेली एंबुलेंस...

इस दिन से शुरू हो सकती है राज्य की पहली हेली एंबुलेंस सेवा, लैंडिंग प्वाइंट चिन्हित

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड वासियों को राज्य सरकार बड़ा तोफहा देने जा रही है। बता दें कि अब जल्द ही प्रदेश सरकार हेली एंबुलेंस सेवा (Heli Ambulance Service) शुरू करने जा रही है। इससे प्राकृतिक आपदा व अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जायेगा। आपको बता दें कि ये सेवा के अंतर्गत ड्रोन से दवाएं भेजी जाएंगी। वहीं इसके जरिये पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों से आधे घंटे में मरीज को एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:
G20 Summit Uttarakhand
रामनगर में G20 की पहली बैठक आज, पहुंचेंगे 29 देशों के वैज्ञानिक सलाहकार

Heli Ambulance Service: इस दिन से शुरू होगी ये सेवा

आपको बता दें कि ऋषिकेश एम्स में शुरू होने वाली हेली एंबुलेंस सेवा का (Heli Ambulance Service) पायलट प्रोजेक्ट 18 अप्रैल को शुरू हो सकता है। इसके लिए हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस टीम ने हरी झंडी दे दी है। वहीं ये भी बताया गया है कि हेली एबुंलेंस के लिए उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में लैंडिंग प्वाइंट को भी चिन्हित कर लिया गया है।

इन चारधाम यात्रियों को मिल सकती है पंजीकरण में छूट, आज होगा फैसला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसको लेकर उच्चस्तर पर वार्ता चल रही है। इसी कड़ी में एम्स को PMO के जवाब का इंतजार है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version