लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल, मुकदमा

0
179

पुलिस आरोपी का लाइसेंस निस्तर करने की कर रही कार्रवाई

लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लाइसेंस धारक और फायर करने वालों के खिलाफ मुकदमा

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नेहरू काॅलोनी क्षेत्र में दो लोगों की हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। पुलिस ने आरोपी की रिवाल्वार का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। है।

YOU MAY ALSO LIKE

आपको बता दें कि एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल से हवाई फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो जानकारी मिली कि यह थाना नेहरू कॉलोनी के अन्तर्गत नवीन जयसवाल निवासी चकशाह नगर थाना नेहरू कॉलोनी के लाइसेंसी पिस्टल का गलत उपयोग किया गया। जानकारी के अनुसार राहत साबरी निवासी टर्नर रोड पटेल नगर द्वारा इस लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किया गया। पुलिस के अनुसार यह शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन है। जांच के बाद इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही लाइसेंसी पिस्टल के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।