गुरु पुर्णिमाः गुरु गोरखनाथ और अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर सीएम योगी ने चढ़ाया ये खास प्रसाद

0
152

लखनऊ, ब्यूरो। गुरु पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने गुड़ और आटे से बना रोट का प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजा अर्चना करने के बाद आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अन्य समाधियों और देवतओं की विशेष पूजा अर्चना की। सुबह 6ः30 बजे से गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आरती हुई। इस दौरान तमाम योगी, संत, महंत के साथ ही आमजन भी मौजूद रहे।

गुरु पुर्णिमाः गुरु गोरखनाथ और अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर सीएम योगी ने चढ़ाया ये खास प्रसाद

yogi e1657701237565

इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी। बता दें कि गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के काफी सख्त इंतजाम किए गए थे। लेकिन, मुख्यमंत्री ने सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के भी इंतजाम किए गए हैं। वहीं, गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी के ने बताया कि दोपहर 1 बजे से गोरखनाथ मंदिर में भोज शुरू हो गया है। गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए हैं।