गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर किया हमला, एक को घसीट कर ले गया

0
241

चम्पावत- टनकपुर के सुखीढांग क्षेत्र में गुलदार की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। यहां टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूबैंड के पास गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें गुलदार एक युवक को घसीट कर भी ले गया, लेकिन साथी युवक के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान और धर्मवीर गुप्ता नाम के दो युवक जो उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं ये बाइक पर चम्पावत से टनकपुर जा रहे थे। सूखीढांग में खाना खाने के बाद ये कुछ आगे चले ही थे कि गुलदार ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया। धर्मवीर बाइक चला रहा था और अब्दुल पीछे बैठा हुआ था। गुलदार से बचने के लिए धर्मवीर ने बाइक की स्पीड तेज कर दी। लेकिन गुलदार ने झपट्टा मार कर अब्दुल का पैर पकड़ लिया। गुलदार के झपट्टा मारते ही बाइक भी गिर गई, फिर गुलदार अब्दुल को खींचकर ले जाने लगा। तभी धर्मवीर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गुलदार अब्दुल को छोड़कर जंगल में भाग गया। शोर सुन आस पास के लोग भी वहां मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद घायल अब्दुल को उप जिला अस्पताल टनकपुर लाया गया। बूम क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार दो हफ्ते पहले क्षेत्र में घूमता नजर आया था। तब इस क्षेत्र में पिंजरा लगाने के अनुमति मांगी गई थी, जो मिल गई है और जल्द ही क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जायेगा। इससे पहले 26 जून को भी गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला किया था।