गुजरात में इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर के साथ बड़ा हादसा, 3 लोग लापता

GUJRAT ICG HELICOPTER ACCIDENT

GUJRAT ICG HELICOPTER ACCIDENT: पोरबंदर के तट से दूर अरब सागर की गहराइयों में, एक दुखद घटना घटी है। अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) की आपात लैन्डिंग के दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में सवार चार लोगों में से तीन अभी भी लापता हैं। घटना बीते सोमवार की रात की बताई जा रही है,जानकारी के अनुसार एक कार्गो शिप, हरि लीला पर एक घायल व्यक्ति को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर को भेजा गया था।

GUJRAT ICG HELICOPTER ACCIDENT
GUJRAT ICG HELICOPTER ACCIDENT

GUJRAT ICG HELICOPTER ACCIDENT: राहत एवं बचाव कार्य जारी 

इस दौरान समुद्र की लहरों के बीच उड़ते हुए हेलीकॉप्टर शिप के पास पहुंचने ही वाला था कि अचानक समुद्र की गहराइयों में समा गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर पर दो पायलट और दो गोताखोर सवार थे, जिनमें से एक गोताखोर को बचा लिया गया है। लेकिन बाकी तीन अभी भी लापता हैं। तटरक्षक बल ने उन्हें खोजने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया है। फिलहाल चार जहाज और दो विमान इस अभियान में शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में यह हेलीकॉप्टर गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 67 लोगों को बचाकर लाया था।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज