पौड़ी जिले के इन सरकारी स्कूलों में लटके ताले खुलने लगे

0
279

पौड़ी जिले में शिक्षा विभाग की मेहनत रंग लाते हुए दिखाई दे रही है,जिले में जिन सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या शून्य होने के कारण स्कूलों में ताले लटक गए थे वो स्कूल अब एक बार फिर से खुलने शुरू हो गए हैं, अभिभावकों का एक बार फिर से इन सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने का विश्वास दिखाई दे रहा है. जिस से लगातार ऐसे ही स्कूल फिर से खुलते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन स्कूलों में छात्र संख्या शून्य होने के कारण इन पर ताले लटक गए थे।

gov school uk

ganesh rathi

बता दें कि खंड तल्ला का स्कूल भी 2019 में छात्र संख्या शून्य होने के कारण बंद हो गया था लेकिन लगातार यहां के जिला पंचायत सदस्य गणेश राठी द्वारा लोगों को सरकारी स्कूल में रखने के लिए जागरूक किया गया जिसके बाद अब इसी स्कूल में फिर से 20 से अधिक बच्चों ने दाखिला करवा कर इस स्कूल को खोलने के लिए मजबूर कर दिया है।

zila shiksha adhikari

वही मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज का कहना है कि सरकारी स्कूलों के खुलने का सिलसिला लगातार जारी है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले सिडियाखाल प्राथमिक विद्यालय नैनीडांडा जो 4 साल पहले बंद हुआ था उसे भी खुलवाया दिया गया है इसमें अब 55 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसी तरह उमटा जवाड़ देलचौरी और आज उनके द्वारा खंड तल्ला स्कूल को भी खुलवा दिया है उन्होंने कहा कि लगातार जिस तरह से अभिभावक अब सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवा रहे हैं इससे शिक्षा विभाग काफी खुश दिखाई दे रहा है.