यहां गन्ने के खेत में मृत पड़ा मिला गुलदार, इलाके में मचा हड़कंप

0
341
यहां गन्ने के खेत में मृत पड़ा मिला गुलदार, गांव में मचा हड़कंप

हरिद्वार, ब्यूरो। हरिद्वार वन विभाग की लक्सर रेंज में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक गुलदार की उम्र करीब दो साल की बताई जा रही है। लक्सर रेंज स्थित मुंडाखेड़ा कलां गांव से सटे खेतों से गुलदार का शव बरामद हुआ है। खेत मालिक ने गुलदार का शव मिलने की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। खेत स्वामी संजय सैनी ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह भी वह अपने खेतों में काम करने गए थे। तभी उसकी नजर गन्ने के खेत में मृत पड़े गुलदार पर गई। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

https://youtu.be/K8-d6HB8XwQ

यहां गन्ने के खेत में मृत पड़ा मिला गुलदार, इलाके में मचा हड़कंप

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया है। गुलदार की मौत के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। गुलदार के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। दूसरी ओर इस संबंध में हरिद्वार जनपद के रेंजर गौरव अग्रवाल लक्सर वन विभाग ने बताया कि गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

guldar ka shav