कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर को छुड़ा ले गए हमलावर, पुलिस वाले का सिर ईंट से फोड़ा; गंभीर

    कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर को छुड़ा ले गए हमलावर, पुलिस वाले का सिर ईंट से फोड़ा; गंभीर

    आगरा, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक गैंगस्टर को से ही छुड़ाकर नौ दो ग्यारह हो गए। जो पुलिसकर्मी गैंगस्टर को कोर्ट में पेश करने लाया था उस पर ही हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां इस तर उड़ रही हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गैंगस्टर को छुड़ाने के बाद मौके पर हडकंप मच गया। दीवानी न्यायालय आगरा परिसर में इस वारदात के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा। जानकारी के बाद न्यू आगरा थाने से पुलिस फोर्स पहुंच, लेकिन तब तक गैंगस्टर और उसके गुर्गे मौके से फरार हो चुके थे। अब पुलिस आरोपियों के साथ गैंगस्टर की तलाश कर रही है।

    कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर को छुड़ा ले गए हमलावर, पुलिस वाले का सिर ईंट से फोड़ा; गंभीर

    कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर को छुड़ा ले गए हमलावर, पुलिस वाले का सिर ईंट से फोड़ा; गंभीर

    जानकारी के अनुसार आरोपी गैंगस्टर विनय श्रोत्रीय, निवासी लाइनपार फिरोजाबाद को आगरा की थाना बरहन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आज बुधवार दोपहर जेल से गैंगस्टर विनय को पेशी के लिए दीवानी न्यायालय आगरा लाया गया था। एक पुलिसकर्मी उसे कोर्ट में पेश करने के बाद ले जा रहा था। इस दौरान चार लोग आए और इनमें से एक हमलावर ने सिपाही के सिर पर ईंट मार दी। इससे पुलिसकर्मी घायल होकर मौके पर ही गिर गया। हमलावर गैंगस्टर विनय को हथकड़ी से छुड़ाकर फरार हो गए। वहीं, पुलिसकर्मी के घायल होने पर लोग जुट गए। मौके पर अधिवक्ता पहुंच गए। सूचना पर दीवानी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी आ गए। उन्होंने गेट पर तलाशी कीए लेकिन फरार आरोपी का पता नहीं चल सका। बाद में एसपी सिटी विकास कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिसकर्मी पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है। यही नहीं इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आईजी नचिकेता झा और एसएसपी प्रभाकर भी मौके पर पहुंचे। इस घटना से कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं।