Home उत्तरकाशी यहां हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़, आवाजाही भी हुई ठप

यहां हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़, आवाजाही भी हुई ठप

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके लगातार खतरनाक और डरावने बनते जा रहे है। इस बीच गंगोत्री हाईवे से (Gangotri Highway Landslide) एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अचानक से एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा।। भले ही इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस दौरान आवाजाही ठप होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:
Air Ambulance service
होली के बाद उत्तराखंड के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, शुरू होने जा रही है ये सेवा

Gangotri Highway Landslide: हाईवे पर आई दरारें

गंगोत्री हाईवे डबरानी में आज गुरुवार सुबह अचानक चट्टान भरभरा कर (Gangotri Highway Landslide) हाईवे पर आ गिरी। इससे हाईवे पर दरारें भी उभर आई हैं। सूचना मिलने पर बीआरओ की टीम मशीनरी के साथ मौके पर पहुँची और हाईवे को खोलने के काम में जुट गई। 

वहीं गनीमत ये रही कि इसकी जद में कोई नहीं आया और बड़ा हादसा होते होते बचा।

ये भी पढ़ें:
चार हैवानों ने की युवती के साथ दरिंदगी, पीड़िता का दोस्त भी था शामिल

बताया जा रहा है कि बीआरओ ने अपनी तीन मशीन सहित करीब 10 मजदूरों की टीम को मौके भेजा। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दोपहर तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बहाल करने का प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version