Home रुड़की दुःखदः गंगनहर में नहाने उतरे पांच युवक डूबे, तीन ऐसे बचाए; एक...

दुःखदः गंगनहर में नहाने उतरे पांच युवक डूबे, तीन ऐसे बचाए; एक शव बरामद एक लापता

0

दुःखदः गंगनहर में नहाने उतरे पांच युवक डूबे, तीन ऐसे बचाए; एक शव बरामद एक लापता

रुड़की/हरिद्वार, ब्यूरो। हरिद्वार जनपद के रुड़की से एक और दुःखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार रुड़की इलाके के सोनाली पार्क के निकट गंगनहर में नहाने उतरे पांच युवक डूब गए। आस-पास के लोगों के साथ पुलिस के गोताखोरों ने तीन लोगों को बचा लिया है जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। गंगनहर में डूबे पांच युवकों में से एक का जहां शव बरामद कर लिया गया है वहीं, एक युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के गोताखोर युवक का शव ढूंढने में लगे हैं।

बता दें कि आज सोमवार को रुड़की के सोलानी पार्क के निकट गंगनहर में नहाने उतरे पांच युवक अचानक डूब गए। जैसे ही आस-पास के लोगों ने देखा तो तीन युवकों को किसी तरह बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि दो युवक डूब कर मर गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को राहुल और बादल निवासी खूबनपुर, अजय निवासी चोली, सागर निवासी सिकंदरपुर और छपुर का रुपेश रुड़की गंगनहर में नहाने के लिए सोलानी पार्क आए थे। पार्क के पास ही जैसे ही आज दोपहर पांचों युवक गंगनहर में उतरे ही थे कि सभी अचानक डूबने लगे। युवकों को डूबते देख आस-पास के लोगों और जल पुलिस के गोताखोरों ने युवकों को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगाई। उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोरों ने चार युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इनमें से एक युवक रूपेश की सांसें थम चुकी थी। वहीं, युवक अजय, राहुल, बादल को अस्पताल में का उपचार किया जा रहा है। वहीं, अभी युवक सागर का अभी तक भी पता नहीं चल पाया है। जल पुलिस के गोताखोर सागर की तलाश कर रहे हैं। युवकों के डूबने के बाद परिजनों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें… दर्दनाक: गंगा घाट पर नहा रहा था परिवार, पिता के हाथ से फिसली पांच साल की आशी; लापता

Exit mobile version