Home देहरादून सीएम आवास कूच के दौरान धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, कहा- ‘किच्छा’...

सीएम आवास कूच के दौरान धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, कहा- ‘किच्छा’ में चल रही जबरदस्त गुंडागर्दी

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: विधानसभा सत्र से एक दिन पहले कांग्रेस ने धामी सरकार पर जमकर प्रहार किया। ऐसे में कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ सीएम आवास कूच के दौरान धरने पर बैठ गये। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार पे उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री व किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ (Former minister Tilakraj Behad sat on Dharna) सीएम आवास पर धरना देने जा रहे थे।

इस दौरान पुलिस ने उन्हें जबरन रोक लिया। रोके जाने से नाराज होकर कांग्रेस के विधायक कैंट रोड पर हाथीबड़कला में सड़क पर ही धरने पर बैठ गये। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, मानवेन्द्र समेत कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Former minister Tilakraj Behad sat on Dharna

Former minister Tilakraj Behad

विधायक ने धामी सरकार पर लगाये ये आरोप विधायक तिलकराज ने धरने के दौरान बताये कि किच्छा विधानसभा में जबरदस्त गुंडा गर्दी (Former minister Tilakraj Behad sat on Dharna) चल रही है।

यह भी पढ़े:
बर्फबारी के बीच “सात फेरे” लेने की बढ़ रही चाहत, इन वेडिंग डेस्टिनेशन में हुई बुकिंग शुरू

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं क़ो पीटा जा रहा है। पुलिस में कार्यवाई का भी कोई फायदा नहीं है। इनमें पुलिस भी मिली हुई है। उनके अनुसार सत्ता पक्ष के इशारे पर गुंडा गर्दी हो रही है। कार्यकर्ताओ पर झूठे मुक़दमे लगाए जा रहें है। साथ ही जमाकर उगाही हो रही है। उनके आगे कहा कि इसको लेकर मैं सीएम से मिलना चाहता था लेकिन मुझे रोक लिया गया। इसलिए धरने पर बैठ गया हूँ। उन्होने बताया कि विधानसभा में भी वो धरने पर बैठेंगे।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version