पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एक बार फिर चर्चाओं में, इस बार ये है वजह

0
169

रुद्रपुर (संवाददात- तपस विश्वास): जनपद ऊधम सिंह नगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हमले का प्रकरण आयोग में पंजीकृत होने पर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मामले की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाए।

बुधवार को विकास भवन सभागार में पीसी गोरखा ने एससी-एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमों की समीक्षा की, साथ ही कहा कि निर्बल, गरीब और पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने ये भी कहा कि एससी-एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमों में दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। एसपी ममता बोहरा ने बताया कि अनुसूचित जाति के अत्याचार, उत्पीड़न के 20 मामलों में 26 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है। 12 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता के आठ मामले गतिमान हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here