देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में देहरादून जिले को छोड़कर हालांकि सभी जनपदों में कोरोना के मामले कम ही सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के केस चिंता का सबब भी बन रहे हैं। आज उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के देहरादून जिले में सबसे अधिक 43 केस दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा किसी भी जिले में कोरोना के केस दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। देहरादून के अलावा हरिद्वार में सात और नैनीताल में पांच केस दर्ज किए गए हैं। अन्य जिलों में चार से भी कम मामले जबकि कई जनपदों में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 31 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। राज्य में अभी भी 361 कोविड-19 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
देखें उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में दर्ज कोविड-19 के मामले….
उत्तराखंड में कुल कोरोना के मामले-67
देहरादून-43
हरिद्वार-07
नैनीताल-05
ऊधमसिंहनगर-03
पिथौरागढ़-02
उतरकाशी-02
रुद्रप्रयाग-01
चमोली-01
पौड़ी-01
टिहरी-00
बागेश्वर-00
चंपावत-00
अल्मोड़ा-0