राजधानी दून के इस अंग्रेजी शराब ठेके में लगी भीषण आग, लाखों की शराब जलकर राख

0
241
https://youtu.be/3Kuo9PCk7T0

राजधानी दून के इस अंग्रेजी शराब ठेके में लगी भीषण आग, लाखों की शराब जलकर राख

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रिंग रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि लाखों की शराब जलकर खाक हो गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शराब की दुकान में लगी आग पर काबू पाया। अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लगने का अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस भी आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से ही दुकान में आग लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम के साथ ही आबकारी विभाग नुकसान का आकलन कर रही है। SHO रायपुर के अनुसार आग से दुकान में रखी तकरीबन सारी शराब जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि की पेटियों और बोतलों में आग पकड़ने के बाद बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। (A fierce fire broke out in this English wine shop of Doon, millions of liquor burnt to ashes)

https://youtu.be/3Kuo9PCk7T0

daru dukan me aag 1

देहरादून के रिंग रोड स्थित ठेके में देर रात अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रिंग छह नंबर पुलिस के पास स्थित अंगेजी शराब की दुकान में देर रात आग लगने के बाद भयंकर धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। आग से वाइन शॉप में रखी लाखों रुपये की शराब जलकर खाक हो चुकी है। सूचना पर पहुँची रायपुर पुलिस फोर्स और अग्निशमन विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। प्रथमदृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह अंग्रेजी शराब की दुकान देहारादून के रायपुर थाना क्षेत्र में स्थित है। एसएचओ रायपुर के अनुसार शराब की दुकान में प्रथमदृष्ट्या शाॅर्ट सर्किट से ही देर रात आग लगी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

daru dukan me aag 2