EMERGENCY MOVIE RELEASE: अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज संकट में पड़ गई है। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने के कारण इसकी रिलीज पर रोक लग गई है। इसके अलावा कुछ समूह इस फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। कंगना रनौत फिल्म की रिलीज के लिए प्रयासरत हैं, जबकि फिल्म की सह-निर्माता कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने इमरजेंसी की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कंपनी का आरोप है कि सेंसर बोर्ड ने अवैध और मनमाने तरीके से फिल्म का सर्टिफिकेट रोक रखा है। इस याचिका पर आज सुनवाई होनी है।
EMERGENCY MOVIE RELEASE: कंगना रनौत ने ही किया है निर्देशन
इमरजेंसी फिल्म 1970 के दशक में लागू आपातकाल की अवधि पर आधारित है। कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी और फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। इसके अतिरिक्त, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इमरजेंसी की रिलीज पहले भी कई बार टल चुकी है और अब सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण एक बार फिर संकट उत्पन्न हो गया है।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज