हस्ताक्षर अभियान के जरिए यहां निर्वाचन आयोग ने आम लोगों को किया जागरूक

0
212

उत्तरकाशी (संवाददाता- विनीत कंसवाल): उत्तरकाशी में 2022 के चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां लगातार जारी हैं। वहीं उत्तरकाशी विधानसभा

YOU MAY ALSO LIKE

सामान्य निर्वाचन 2022 सफल एंव शान्ति पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हस्ताक्षर कर जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किये जाने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने व कोविड-19 हेतु अपेक्षित व्यवहार आदि जानकारियां आम लोगों तक पहुंच सके यह अभियान प्रारंभ किया गया। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं गांव में मतदाताओं को जागरूक भी किया जाएगा।

हस्ताक्षर अभियान में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, स्वजल पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, जिला सचिव स्काउट्स एंड गाइड्स सुरेंद्र सिंह मेहरा, स्काउट गाइड अधिकारी मंगल सिंह पंवार, एनसीसी अधिकारी लोकेंद्र सिंह परमार, प्रवक्ता युद्धवीर सिंह राणा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एंड गाइड राजपाल सिंह पंवार, प्रधानाचार्य गंगोरी  एवं विधानसभा चुनाव में प्रशिक्षण के लिए आए सभी पीठासीन अधिकारी भी मौजूद रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here