यात्रियों को छोडने के बाद टैम्पो ट्रैवलर में सोया चालक सुबह इस हालत में मिला

0
448

बड़कोट/उत्तरकाशी, ब्यूरो। सीमांत उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगरपालिका इलाके में यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए एक टेंपो ट्रैवलर चालक आज सुबह वाहन में ही मरा हुआ पड़ा मिला। अभी तक चालक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर ड्राइवर शनिवार को ही बड़कोट पहुंचा था और सरूखेत में रोड किनारे ही उसने अपना वाहन खड़ा किया था। यात्रियों को रूम में छोड़ने के बाद वह खुद टैम्पो ट्रैवलर में आकर ही सो गया। सुबह जब यात्री यमुनोत्री धाम प्रस्थान करने के लिए तैयार होकर वाहन के पास आए तो उसने अंदर से दरवाजा ही नहीं खोला। काफी देर प्रयास करने के बाद भी दरवाजे न खुलने पर उन्होंने खुद दरवाजा खोलकर देखा तो चालक मृत पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई। 108 सेवा से चालक को बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करने के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

driver death

यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव बड़कोट नगर पालिका के सरुखेत में यात्रियों को यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए हरिद्वार से आये एक टैम्पो ट्रेवल्स की वाहन में मौत हो गयी। चालक ने शनिवार की रात्रि को श्रदालुओं को एक होटल में ठहरा दिया। अपने आप टैम्पो ट्रेवल्स में ही सो गया। सुबह जैसे ही श्रदालु धाम की यात्रा को तैयार हुए और चालक को यमुनोत्री प्रस्थान के लिए वाहन के पास गये। काफी देर आवाज देने के बाद कोई जबाब नही मिला तो श्रद्धालुओं ने वाहन खोलकर भीतर देखा तो चालक मृत पाया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। चालक को स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंगद राणा ने बताया कि सरुखेत से 108 की लाए गए चालक मर चुका था। पुलिस को अज्ञात चालक की सूचना दे दी गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि अभी तक इस चालक के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त के साथ पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।

यात्रियों को छोडने के बाद टैम्पो ट्रैवलर में सोया चालक सुबह इस हालत में मिला