दून में 1500 अपात्र लोगों ने सरेंडर किए राशन कार्ड, इस ट्रोल फ्री नंबर पर करें काॅल

0
450

अपात्र कार्ड धारकों के राशन कार्ड कैंसिल किए जाएंगे: कंडारी

देहरादून (सौरभ बिष्ट): उत्तराखंड में खाद्य विभाग की ‘अपात्र को ना और पात्र को हां’ मुहिम के तहत अपात्र राशन कार्ड धारकों को जल्द ही 31 मई तक अपने कार्ड सरेंडर करने होंगे ऐसा न करने पर अपात्र कार्ड धारकों पर शासन के आदेश अनुसार कार्रवाई की जायेगी। इस मुहिम के तहत 1967 टोल फ्री नंबर और डीएसओ का नंबर और राशन की दुकानों में राशनकार्ड धारकों के नाम की लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य होगा। इस महत्वपूर्ण अभियान ‘अपात्र को ना और पात्र को हां’ के प्रचार-प्रसार के लिए नगरपालिका की कूड़ा उठाने की गाड़ियों, गैस की गाड़ियों, पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा।

jaswant kandari dso dehradun

देहरादून के जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया इस अभियान के तहत अब तक 1500 के करीब लोग अपने कार्ड सरेंडर कर चुके हैं। साथ ही केंद्र सरकार की योजना वन नेशन वन कार्ड के तहत बाहर से आये 3,500 मजदूर परिवार देहरादून में राशन ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को जल्द ही साल में तीन मुफ्त गैस सिलिंडर योजना का लाभ मिलने लगेगा जिसके लिए शासन ने जीओ जारी कर दिया है। अगर आप भी अपात्र राशन कार्ड धारक हैं तो विभाग के टाॅल फ्री नंबर 1967 पर सीधे काॅल कर सकते हैं और अपना राशन कार्ड सरेंडर करवा सकते हैं।

rashan vitran