देहरादून को मिला सेफ स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022, जानें कैसे बना सबसे सुरक्षित स्मार्ट शहर

0
177

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 फॉर सेफ सिटी

देहरादून, ब्यूरो। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 की सेफ सिटी श्रेणी के अंतर्गत में अवार्ड मिला है । सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी के दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामंकन किया गया था। सेफ सिटी के श्रेणी अन्तर्गत देहरदून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यो का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था। जिसमे शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए निम्न कार्य किये गए है –

1 )दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत देहरादून शहर में लगभग 536 अलग अलग स्थानो पर कैमेरे स्थापित किये गए हैं , जिसके माध्यम से अब तक कुल चालान 41567 किये जा चुके है , इससे तेज़ वाहन चलाने वालों पर रोक लगाई गयी है।
2 )इसके अलावा शहर में 107 स्थानो पर एमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) स्थापित किये गए हैं
3 )24 स्थानो पब्लिक अनोउंसमेंट सिस्टम(PAS) लगाए गए हैं
4 )50 वैरेबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड(VMD ) लगाए गए हैं
5 )सिटी एंट्री एग्जिट एवं एंट्री पॉइंट्स पर 58 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्नाइजेशन (ANPR) कैमरे स्थापित किये गए हैं।इन कार्यों के आधार पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह अवार्ड जीता है।
25 मार्च 2022 को ITPO (Indian trade promotion organisation) द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में भानु प्रताप सिंह वर्मा, राज्य मंत्री, राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार एवं अंजू भल्ला, संयुक्त सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रगति मैदान, दिल्ली में उपरोक्त अवार्ड दिये जायेगा ।

dr rajesh kumar dm dehradun
Dr. R. Rajesh Kumar, DM & CEO,  Dehradun Smart City Ltd. 

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० आर0 राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी को सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे देहरादून स्मार्ट सिटी को एक पृथक पहचान मिल रही है। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि देहरादून स्मार्ट सिटी ने अपने कार्यों के आधार पर कई प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करके पुरस्कार भी अर्जित किए हैं। पुरस्कारों से आपके कार्यों को पहचान मिलती है तथा टीम में मनोबल में भी वृद्धि होती है।