डॉक्टर की आत्महत्या मामले में तीन प्रोफेसरों के खिलाफ मृतक के पिता ने किया मुकद्दमा

0
51
DOCTOR SUICIDE IN DEHRADUN
DOCTOR SUICIDE IN DEHRADUN

DEVBHOOMI NEWS DESK: देहरादून के पटेलनगर स्थित श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस में बाल रोग विभाग में पीजी प्रथम वर्ष की पढाई कर रहे डाक्टर देवेश गर्ग ने 17 मई की रात आत्महत्या (DOCTOR SUICIDE IN DEHRADUN) कर ली थी। इस आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। देवेश के पिता ने पटेलनगर कोतवाली में बाल रोग विभाग के हेड प्रो. उत्कृष्ट शर्मा, प्रो. आशीष सेठी, प्रो. विंदु अग्रवाल व प्रबंधक कमेटी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

DOCTOR SUICIDE IN DEHRADUN
DOCTOR SUICIDE IN DEHRADUN

DOCTOR SUICIDE IN DEHRADUN: थीसिस जमा करने के लिए 5 लाख की थी मांग

देवेश के पिता रमेश चंद गर्ग ने आरोप लगाया है कि सितंबर 2023 में कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने के कुछ दिन बाद ही विभाग के हेड और दो अन्य प्रोफेसरों ने उनके बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया था। बता दें कि 17 मई को देवेश ने फोन किया कि हेड ने उसकी थीसिस को दूसरी बार भी रिजेक्ट कर दिया है और थीसिस पास करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इसके बाद देवेश के पिता के पास सीधे उसकी मौत की खबर आई थी।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज