Home काम की खबर इन जिलाधिकारी ने क्यों इस अधिकारी को थमाया नोटिस?

इन जिलाधिकारी ने क्यों इस अधिकारी को थमाया नोटिस?

0

ऊधम सिंह नगर (संवाददाता- तपस विश्वास): प्रदेश भर के साथ जनपद ऊधम सिंह नगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिस कारण संबंधित अधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिली तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर गन्ना विकास निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्वाचन कंट्रोल रूम तथा मतगणना स्थल पर नेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके अलावा निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए। पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण हेतु रोस्टर बनाने, कार्मिकों का डाटा फीड करने, आवागमन हेतु वाहनों की व्यवस्था करने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था करने व भोजन की टेस्टिंग करने, पोस्टल बैलेट पेपर, सीविजिल एप, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, कम्युनिकेश प्लान, निर्वाचन कंट्रोल रूम, बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version