बेमियादी धरने पर बैठे राजस्व कर्मियों को पूर्व मंत्री ने दिया समर्थन

0
151

नई टिहरी: नई टिहरी में राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व उजपा केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै। धनै ने राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के अनिश्चितकाल धरने को उनकी माँगो को जायज बताते हुए दिया अपना समर्थन।

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ का अनिश्चितकालीन चल रहे धरने पर अपना समर्थन देते हुए कहा कि इनकी मांगे जायज है और इनकी भी सुनने वाला होना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री धनै ने कहा कि सरकार या उनके प्रतिनिधि को इनकी मांगों को शासन स्तर पर रखना चाहिए और मांगों को पूरी भी करना चाहिए। उन्होंने कहा जो भी मांगे इनकी हैं वे जायज है और वे विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार में बैठे प्रतिनिधि जो भी बैठे हैं उनकी सोच संवेदनहीन उन्होंने कहा यह व्यावहारिक पहलू है इनको अध्ययन करना चाहिए जो इनकी मांग है जो इन की बातें हैं जायज है। कहा कि बहुत से ऐसे भी हैं जिनके पास तीन-तीन पटवारी क्षेत्र है । उन्होंने कहा संसाधन इनके पास कुछ नहीं है किस प्रकार से ये लोग ड्यूटी कर रहे हैं कोई नहीं देख रहा है। पूर्व पर्यटन मंत्री ने कहा सरकार को देखना चाहिए क्योंकि सरकार ने पिटारा खोला है तो इनकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा सरकार को सद्बुद्धि आए चुनाव आचार संहिता से पूर्व इनकी मांगों पर ध्यान दें।