तड़के निरीक्षण को पहुंचे डीएफओ, सात वाहन और दो आरा मशीन सीज

0
199

अवैध खनन में लिप्त सात वाहन और दो आरा मशीन सीज, डीएफओ के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा

हरिद्वार (अरुण कश्यप): आज रविवार को तड़के 4 बजे से पूरे वन प्रभाग क्षेत्र मंेे औचक निरीक्षण के लिए निकले डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त सात वाहन और दो आरा मशीन सीज कर दी,सुबह तड़के से ही हुए इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी देते हुए डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि कुछ जगहों पर अवैध खनन और कटान की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते रविवार को सुबह 4ः00 बजे से ही हमने कई जगहों तक निरीक्षण किया सबसे पहले रवासन के गेट नंबर एक और दो पर चेकिंग की गई। जिसमें 4 गाड़ियां और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन में लिप्त पाए गए इसके बाद बिशनपुर, टांडा भागमल में भी निरीक्षण किया गया।

YOU MAY ALSO LIKE

जहां कुछ अन्य कई अनियमितताएं भी मिली। जिसके लिए डी.एल.एम. हरिद्वार से बातचीत कर उन अनियमितताओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए। उसके बाद भोगपुर में प्रस्तावित क्रोकोडाइल पार्क की भूमि और सुल्तानपुर में स्थित आरा मशीनो का भी निरीक्षण किया, इसके बाद कलियर में निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता मिलने के बाद तीन आरा मशीनें मशीनों को सीज कर दिया गया।