Home देहरादून Dehradun IMA पासिंग आउट परेड: कल देश को मिलेंगे 344 शूरवीर

Dehradun IMA पासिंग आउट परेड: कल देश को मिलेंगे 344 शूरवीर

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कल पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। जिसके बाद 344 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना का हिस्सा बन जाएंगे। ऐसे में एक दिन पहले बड़ा बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि IMA प्रशासन (Dehradun IMA Pop 2022) के मुताबिक अब POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, मध्य कमान होंगे। इनसे पहले भरतिए सेना के जनरल मनोज पांडे बतौर अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे।

पढ़ें पूरी खबर:
Dehradun government schools
अब ऐसे पढ़ाई नहीं कर पायेंगे सरकारी स्कूलों में छात्र, लगी रोक

Dehradun IMA Pop 2022: 30 विदेशी कैडेट भी शामिल

आपको बता दें कि पासिंग आउट परेड में 344 जेंटलमैन (Dehradun IMA Pop 2022) कैडेट पास आउट होंगे। जिनमे से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 30 विदेशी कैडेट होंगे। इसी तरह उत्तराखंड देश को सबसे अधिक जांबाज देने वाले राज्यों में शुमार है

पढ़ें पूरी खबर:
राष्ट्रपति आज दून यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

आईएमए अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत के मुताबिक (Dehradun IMA Pop 2022) आईएमए 1 अक्तूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में 64,145 शूरवीर अकादमी से पास आउट हुए हैं। इसमें से 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। ऐसे में कल होने वाली पासिंग आउट परेड में सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के अतिथि व कैडेट के परिजन भी शामिल होंगे। परेड से पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.

Exit mobile version