साइबर क्राइम सैल को मिली एक और सफलता, जानिए कैसे रह सकते हैं आप भी सावधान

0
182

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी) : साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर क्राइम सैल ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। साइबर क्राइम का एक

YOU MAY ALSO LIKE

और नया मामला सामने आया है, जीएमएस रोड देहरादून निवासी श्री धर्मवीर सिंह के साथ 50000 रूपय का साइबर ठगी होने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम सैल देहरादून में उनके द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से कटी संपूर्ण धनराशी वापस करायी गयी। वहीं उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, जिसके बाद साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। साइबर सैल लगातार साइबर क्राइम्स पर सफलता हांसिल कर रही है।

अपराध करने का तरीका:

आवेदक के फोन पर उनके बीएसएनल मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करने के लिए अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया था जिस पर आवेदक से एनीडेस्क एप्लीकेशन (रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन) डाउनलोड कराया गया जिसके पश्चात आवेदक की इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर खाते से संपूर्ण धनराशि निकाली गई।

कैसे रहें साइबर क्राइम से सावधान:

साइबर ठगों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

1: किसी के भी कहने पर अपने कंप्यूटर या फोन में AnyDesk डाउनलोड न करें।

2: किसी भी अनजान व्यक्ति को AnyDesk के जरिए अपने कंप्यूटर, फोन या डिवाइस का एक्सेस न दें।

3: फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल या अकाउंट से जुड़ी जानकारी न दें।

4: याद रखें, कोई बैंक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कभी भी आपका बैंक अकाउंट यूजरनेम या पासवर्ड नहीं मांगेगा।

5: अपने पासवर्ड को हर समय सुरक्षित रखें। पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें।

6: सुनिश्चित करें कि आपका यूजरनेम या पासवर्ड चोरी करने का कोई प्रयास नहीं किया गया हो।

7: अपने बैंक अकाउंट और ईमेल आईडी के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।

8: किसी भी लिंक या यूआरएल पर जाने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। कई बार बैंक जैसी दिखने वाली वेबसाइट फर्जी होती है। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-155260, एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here