कोविड से मौत का आंकड़ा बढ़ा रहा टेंशन, 24 घंटे में 959 की मौत

0
185

नई दिल्ली, ब्यूरो। देश में हालांकि कोरोना के मामलों में गिरावट आई है लेकिन इससे मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 959 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। इसके साथ कोविड 19 के पिछले 24 घंटे में नए 2,09,918 पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले रविवार को 893 लोगों की कोविड 19 संक्रमण के कारण मौत हुई थी। एक दिन में 66 लोगों की मौत अधिक दर्ज की गई है। छोटे से बड़े हर राज्य में लोगों की कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसा नहीं है कि केस नहीं बढ़े हैं। अभी संभावित तीसरी लहर की शुरूआत मानी जा रही है। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कोविड के मामलों में इजाफा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE

कोरोना से बचाव की बात की जाए तो भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,13,02,440 तक पहुंच गई है। 3,89,76,122 लोगों कोरोना संक्रमण को हराकर घर भी लौटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में रविवार की शाम तक कोरोना रोधी टीके की करीब 1,66,03,96,227 खुराक लगाई जा चुकी है। हालांकि कोरोना अपने रूप बदलता जा रहा है। ऐसे में कोरोना रोधी टीकों में भी बदलाव संभावित है। वर्तमान में बताई जा रही तीसरी लहर में ओमिक्राॅन के मामले तेजी से फैल रहे हैं। चुनाव वाले राज्यों में कर्मचारियों को बूस्टर डोज भी दी जा रही है।

uttarakhand

दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल राज्य में दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में कोरोना से सबसे अधिक 51,570 नए मामले सामने आ चुके हैं। हर बार कोरोना की शुरूआत भी इस राज्य से ही होती रही है। इसके बाद कर्नाटक में 28,264 नए मामले, महाराष्ट्र से नए मामले 22,444 और आंध्र प्रदेश से 10,310 नए मामले आ चुके हैं। भारत के इन पांच राज्यों में देश के अन्य प्रदेशों के मुकाबले 64.22 फीसदी मामले आ रहे हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here