करीब 2.5 साल बाद देश में सामने आये कोरोना के सबसे कम मामले

0
222
Corona Virus
Corona Virus

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का खतरा अब काफी कम हो गया है। रोजाना देशभर में कोरोना (Corona Virus) के हजार से कम मामले दर्ज किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी भारत में कोरोना के नए मामलो में और भी कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में सिर्फ 625 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना (Corona Virus) के ये नए मामले करीब 30 महीनों बाद सबसे कम हैं। वहीं, कोरोना काल में इस तरह की पहली घटना है जब देशभर में कोई मौत नहीं हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटो में किसी की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़े:
Tharali Police
घर से भागी नाबालिगों से छेड़खानी करने वाले आरोपियों को थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Corona Virus : रिकवरी दर 98.78 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Virus) की कुल संख्या 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 141 ( 4,46,62,141) हो गई है। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 14,021 हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 30 हजार 509 (5,30,509) है। इसी तरह कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े:
Untitled 1 33
बुढ़ापे में इश्क़ में फंसे रिटायर दारोगा, अब पड़ गया भारी

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com