Home देहरादून 50 फीसदी से अधिक बच्चों को यहां लग चुका कोरोना का टीका

50 फीसदी से अधिक बच्चों को यहां लग चुका कोरोना का टीका

0

देशभर में तीन जनवरी से शुरू किए टीकाकरण की उत्तराखंड में अच्छी रफ्तार

देहरादून ( अमित रतूड़ी): देशभर में 3 जनवरी से शुरू किए गए 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन अभियान रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 3 जनवरी से इस महा अभियान की शुरुआत की गई थी । अगर टीनेजर्स का वैक्सीनेशन इसी रफ्तार से चला तो फरवरी के पहले हफ्ते तक सभी बच्चों को पहली डोज मिल जाएगी।

cmo dd
सीएमओ देहरादून डॉ मनोज उप्रेती

15 जनवरी तक देहरादून जिले में 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पहली डोज मिल चुकी है। देहरादून सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं में वैक्सीन लगाने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है हालांकि बीते कुछ रोज से स्कूल बंद है जिस कारण वैक्सीन लगाने की रफ्तार कुछ धीमी जरूर हुई है लेकिन अभी तक जिले में करीब 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है ,साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्र भी हैं जहां पर भारी बर्फबारी के कारण बच्चे को वैक्सीन नहीं लगा पा रहे हैं।

Exit mobile version