कोरोना के चौंकाने वाले मामले आये सामने, एक व्यक्ति की भी कोरोना से हुई मौत

0
192

देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। यहां हर रोज सौ से अधिक मामले दर्ज किया जा रहे हैं। 24 घंटे बाद आज भी कोरोना संक्रमण के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं। आज कोरोना संक्रमण के 182 मामले दर्ज हुए साथ ही एक व्यक्ति के भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक ओर नई गाइडलाइन जारी की तो दूसरी ओर एक बार फिर रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं। 24 घंटों में दर्ज 182 मामलों में सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में दर्ज किये गये हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1143 हो गई है। जिलेवार बात करें तो सबसे ज्यादा 86 मामले देहरादून जिले में दर्ज किये गये हैं। नैनीताल जिले में 51, ऊधम सिहं नगर में 8, अल्मोड़ा में 8, हरिद्वार में 7, टिहरी में 7, चम्पावत में 7, पिथौरागढ़ में 4, बागेश्वर में 2 और पौड़ी जिले में 1 मामला दर्ज हुए हैं। रुद्रप्रयाग  और चमोली जिले में कोई कोई भी संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के साथ-साथ टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं।