विदाई की ओर कोरोना ! एक जिले में एक भी केस नहीं, दो में एक-एक तो दो में दो-दो…

0
252

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना लगभग विदाई की ओर है। पिछले 24 घंटे में सामने आए आंकड़ों से तो कम से कम यही लग रहा है। तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो अन्य जिलों में आंकड़े इकाई में ही सामने आए हैं। बागेश्वर जनपद में तो एक भी कोविड 19 केस दर्ज नहीं हुआ है।

वहीं दो जिलों में एक-एक, दो में दो-दो तो दो अन्य जिलों में चार-चार कोविड केस सामने आए हैं। अभी भी उत्तराखंड में 934 कोरोना केस एक्टिव हैं। आज उत्तराखंड में कोरोना के 92 नए मामले दर्ज किए गए। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन…

WhatsApp Image 2022 02 25 at 6.20.19 PM 1

बागेश्वर 0
रुद्रप्रयाग 1
चमोली 1
चंपावत 2
पिथौरागढ़ 2
ऊधमसिंह नगर 4
टिहरी 4
उतरकाशी 5
नैनीताल 7
अल्मोड़ा 6
पौड़ी 10
देहरादून 26
हरिद्वार 24

YOU MAY ALSO LIKE