देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कुछ दिनों से कोरोना के मामले स्थिर बने हुए हैं। आज कोरोना से जहां दो मरीजों की मौत हुई है वहीं, 200 से कम नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। मौत के आंकड़े और नए संक्रमितों के आंकड़े एक सप्ताह से अधिक दिनों से स्थिर बने हुए हैं।
आज उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 170 नए संक्रमित 24 घंटे में दर्ज कि गए हैं। पिछले 24 घंटे में 240 लोग रिकवर हुए हैं। अभी भी प्रदेश में 949 कोविड 19 एक्टिव केस रह चुके हैं। रिकवरी दर 95.17 प्रतिशत है। जनपदवार संक्रमितों की बात करें तो…
देहरादून 63
हरिद्वार 17
पौड़ी 11
उतरकाशी 12
टिहरी 01
बागेश्वर 02
नैनीताल 04
अल्मोड़ा 25
पिथौरागढ़ 07
ऊधमसिंह नगर 02
रुद्रप्रयाग 05
चंपावत 14
चमोली 07