कांग्रेस के सदस्यता अभियान को तेज करने के पीछे का क्या है कारण?

देहरादून ब्यूरो। राज्य में बीते 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव समपन्न हो चुके हैं और इसके परिणाम 10 मार्च को आने वाले हैं। मगर परिणाम घोषित

YOU MAY ALSO LIKE

होने से पहले कांग्रेस अपनी पार्टी को और मजबूती देने के लिए राज्य में सदस्यता अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत कांग्रेस ने 100 से ज्यादा प्रभारियों की एक टीम नियुक्त की है। जिसमें हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक प्रभारी को चुना गया है। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 2 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

कांग्रेस नए सदस्यों को डिजिटल माध्यम से सदस्यता दिला रहा है। बता दें कि इस सदस्यता अभियान में उन नेताओं की अहम भूमिका होगी जो संगठन के पदों के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं, क्योंकि इसके जरिए ही उन नेताओं के जमीनी स्तर पर ताकत का आंकलन किया जाएगा। सभी सांगठनिक जिलों के प्रभारी सदस्यता अभियान की नियमित रिपोर्ट लेंगे और इस अभियान के तहत कांग्रेस ने दस लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। कांग्रेस राज्य में चुनाव परिणाम के बाद बनने वाली स्थिति को देखते हुए संगठन को और मजबूत करने में जुट गई है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here