आज फाइनल होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, दिल्ली में चल रहा मंथन

0
151

भाजपा भी जल्द जारी कर सकती है अपने दावेदारों की सूची
उक्रांद और आम आदमी पार्टी पहले से ही कई दावेदारों की सूचियां कर चुकी है जारी

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड में पांचवी बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बिसाते लगभग बिछ चुकी हैं। आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल जहां अपने कई प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है वहीं भाजपा और कांग्रेस आज कई नामों को नामों पर मुहर लगा सकती है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों में टिकट फाइनल होने के बाद बगावत होना लाजिमी है। कांग्रेश के साथ ही भाजपा के कई दिग्गजों के टिकट कटने के बाद वॉक पार्टी से नाराज हो सकते हैं कई नेता टिकट कटने के बाद पार्टी का दामन तक छोड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेश हाईकमान की सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक हो रही है और आज शाम तक कई दावेदारों की पहली सूची जारी हो जाएगी। वही बात सत्तारूढ़ दल भाजपा की करें तो उसके प्रत्याशी भी एक-दो दिन में सभी के सामने होंगे। असली बगावत और भितरघात का खेल टिकट फाइनल होने के बाद शुरू होगा। अब देखना होगा कि भाजपा और कांग्रेस किन-किन चेहरों पर कहां-कहां दांव लगाते हैं।
माय सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर आज अंतिम मुहर लगेगी।

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की आज शाम बैठक हो रही है। बैठक में प्रत्यशियों में नाम फाइनल होंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों का आज खत्म होगा इंतजार

दो दिनों तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अधिकतर सीटों पर बनी आमराय

आज सीईसी की बैठक में इस पर लगेगी मुहर

सभी 70 विधानसभा सीटों पर बनी आम सहमति

एक परिवार से एक टिकट का फार्मूला किया तय

आज सीईसी तय करेगी कि इस फार्मूले पर टिकट बांटे जा रहे हैं या नहीं